परिचय

बिलासपुर जिला छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्किभारत मेंप्रसिद्धहै,इसकी अनूठी विशेषताओं के कारणजैसे चावल की गुणवत्ता, कोसा उद्योग और इसकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि ।पूरे छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए "धान का कटोरा" नामकरण में बिलासपुर जिला का बड़ा योगदान है।
बिलासपुर शहर लगभग 400 साल पुराना है और "बिलासपुर" का नाम "बिलासा" नामक फिशर-महिला से उत्पन्न हुआ है। कई प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद, वर्षों से बिलासपुर ने बहुत विकास किया है।